डिंडोरी के पास बुधवार को गौड़ कला केंद्र निर्माण में लगे मजदूरों ने भुगतान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। मजदूर पुरुषोत्तम और पंकज ने बताया कि यहां अन्य जिलों के मजदूर भी काम कर रहे हैं। हम सभी से बराबर काम लिया जा रहा, लेकिन बाहरी लेबर को 400 और मिस्त्री को 700 रुपए, लेकिन स्थानीय मजदूर को 300 और मिस्त्री को 500 रुपए दिया जा रहा। इसलिए हमने काम बंद कर दिया। धरने की जानकारी लगते ही संस्कृति विभाग के अधिकारी ललित प्रजापति मौके पर पहुंचे और सभी मजदूरों को एक समान भुगतान कराने का आश्वासन दिया। उसके बाद मजदूर काम पर लौट गए। संस्कृति विभाग करंजिया जनपद पंचायत के पाटन गढ़ गांव में गौड़ कला केंद्र का निर्माण स्वर्गीय जनगण श्याम की स्मृति में लगभग 10 करोड़ की लागत से करा रहा है।