उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुरक्षा को लेकर प्रबंधन ने दो और नई रेंज बनाने के प्रस्ताव शासन को भेजा है। टाइगर रिजर्व में अभी नौ क्षेत्र हैं। टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी सहित वन्य प्राणियों की मूवमेंट बनी रहती है। सुरक्षा को लेकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने दो नए क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार, जिन क्षेत्रों तक पहुंचने में समय लगता है, उन क्षेत्रों को अलग कर नए क्षेत्र बनाए जाएंगे। प्रस्तावित नए क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के छतवा क्षेत्र को अलग कर छतवा क्षेत्र बनाया जाएगा। जबकि मानपुर और धमोखर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अलग कर खिचकिडी बफर क्षेत्र बनाया जाएगा। दो नए क्षेत्र बन जाने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11 क्षेत्र हो जाएंगे। इनका कहना है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि दो नए क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लगभग एक माह में अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र बना दिए जाएंगे। वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर दो नए क्षेत्र बनाने के निर्णय लिए गए हैं। क्षेत्र बन जाने से वन्य प्राणी और मानव द्वंद्व रोकने में भी मदद मिलेगी।