दीपावली के बाजार के लिए नगरपालिका ने बुधवार को एसएनजी स्टेडियम में ले आउट डालने का काम शुरू किया। बाजार में करीब 120 से ज्यादा ले आउट काटे गए। जहां छोटी–बड़ी दुकानें लगेगी। 25 अक्टूबर-शुक्रवार से स्टेडियम पर दुकानों से सामान की बिक्री शुरू हो जाएगी। स्टेडियम पर दीपावली के पूजन सामग्री, मूर्ति, झाडू, चिरोंजी, लाई, पताशे की सभी दुकानें को एक ही जगह पर लगेगी। ताकि बाजार में जगह-जगह या सड़क किनारे दुकानें न लगे। बुधवार को सुबह से नगरपालिका कर्मचारियों ले आउट डाले। नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया। एक दिन पहले मंगलवार को नगरपालिका ने जेसीबी से मैदान को समतल किया था। दुकानों के ले-आउट के बाद दुकानदारों को जगह आवंटित की जाएगी। 25 अक्टूबर से यहां दुकानदारों का आना शुरू हो जाएगा है। एसएनजी स्टेडियम के अलावा गुप्ता ग्राउंड में पटाखा बाजार लगेगा। यहां भी मैदान समतल कर सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका अधीक्षक प्रशांत जैन ने बताया एसएनजी स्टेडियम पर दीपावली बाजार के लिए ले आउट डाले गए हैं। 25 अक्टूबर से दुकानें लगना शुरू हो जाएगी।