बैतूल के आमला थाना इलाके के रानी डोंगरी निवासी एक किशोरी की जहर खाने के बाद मौत हो गई। किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ा। बैतूल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है। जबकि तहरीर आमला पुलिस को भेजी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय युवती करणेश्वरी ने घर में अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिसे परिजन पहले आमला सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां भी उसकी हालत में सुधार न होने पर इसे परिजन मंगलवार रात एक निजी हॉस्पिटल ले गए थे। लेकिन यहां उसमें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से मिली तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया है। बताया जा रहा है कि किशोरी ने जिस समय जहर खाया। घर पर कोई नहीं था।जब उसका भाई घर पहुंचा तो उसने बहन को बेसुध और उल्टियां करते देखा। इसके बाद बाकी परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। किशोरी की हालत अंत तक नाजुक बने रहने के कारण अस्पताल में उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। इस वजह से उसके सुसाइड का कारण साफ नहीं हो सका है। वह कक्षा 9 वीं की छात्रा थी। एक साल पहले ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। दो भाईयों में वह अकेली बहन थी। कोतवाली पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।