दमोह जिले के पथरिया अस्पताल परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे। पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल के बेटे लकी पटेल भी यहां पहुंचे। लकी पटेल ने बताया कि दमोह, जबलपुर जैसे शहरों में लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि वह रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। कई सोशल मीडिया ग्रुप बने हैं। जब किसी को ब्लड की जरूरत होती है, तो उस ग्रुप में उसका नाम और नंबर डाल दिया जाता है। रक्तदाता खुद संबंधित मरीज से संपर्क कर लेता है। उसे निशुल्क रक्तदान कर देता है। ऐसी व्यवस्था हमारे छोटे नगरों में भी होनी चाहिए। सीबीएमओ शशिकांत पटेल ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने जागरूकता दिखाई है, उससे लगता है कि भविष्य में लोग रक्तदान को लेकर जागरूक हो जाएंगे।