शोरूम के मुनीम ने ही रची थी लूट की साजिश:1.18 लाख से मनानी थी दिपावली; पुलिस के तीन सवालों में उलझा

Uncategorized

ग्वालियर में नाइक कंपनी शोरूम के मुनीम ने फर्जी लूट की साजिश रची, लेकिन वह अपनी ही रची कहानी में ऐसा उलझा कि पुलिस ने चंद घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। घटना पड़ाव थाना स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- एक के पास की है। मुनीम ने 1.18 लाख रुपए बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा लूट की कहानी पुलिस को सुनाई थी। पुलिस के तीन सवाल के बाद ही वह अपनी कहानी में फंस गया। घटना सोमवार की है, लेकिन पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर खुलासा किया है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से 1.18 लाख रुपए बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पड़ाव थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बताया कि, कोटेश्वर मंदिर के पास रहने वाला आकाश जाटव जो कि नाइक कंपनी शोरूम में मुनीम का काम करता है। सोमवार सुबह 10:50 बजे आकाश मॉल में कंपनी के शोरूम से 1.18 लाख रुपए कैश बैग में लेकर HDFC बैंक, सिटी सेंटर ग्वालियर में जमा करने निकला था। दोपहर 2 बजे वह पड़ाव थाना पहुंचा और उसने बताया कि मैं कंपनी का पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी 11 बजे बस स्टैंड से कुछ आगे और केवी-1 स्कूल से पहले बाइक सवार तीन लड़कों ने उस पर झपट्टा मारकर बैग छीन लिया, जिससे वह गिर पड़ा। जब उसने देखा तो बदमाश भाग गए। बैग में नाइक शोरूम ऑनर के 1.18 लाख रुपए और कुछ दस्तावेज रखे थे। लूट की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। CCTV कैमरे में नहीं दिखी घटना
जब पुलिस ने छानबीन की और बताए गए घटना स्थल के आसपास CCTV कैमरे खंगाले तो वहां आसपास कोई बाइक सवार ऐसे नजर नहीं आए। जिनके बारे में कथित फरियादी मुनीम आकाश जाटव ने बताया था। यहां पुलिस को संदेह हुआ कि यह लूट फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने गहनता जांच शुरू की। तीन सवालों में उलझा, कुबूली फर्जी लूट की कहानी ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया एक कंपनी शोरूम के मुनीम ने फर्जी लूट की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने कुछ ही समय में पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।