‘‘अनंत ऊर्जा सफर” एक ऐसी पहल है जिससे आप आध्यात्मिक रूप से खुद से जुड़ सकते है और यदि आप इसे अपने नियमित जीवन में लागू कर लें तो आपका जीवन ही बदल जाएगा। आजकल के जीवन में जहां हर व्यक्ति शारीरिक के साथ मानसिक कमजोरी का भी सामना कर रहा है, उनके लिए अनंत ऊर्जा सफर एक नए जीवन कि शुरुआत करने जैसा है। इंदौर में 23 अक्टूबर से “अनंत ऊर्जा सफर” के सेशन्स युवा रेकी हीलर, सेलेब्रिटी टैरो कार्ड रीडर और अंक शास्त्री आयुष गुप्ता द्वारा लिए जाएंगे। आयुष गुप्ता दुबई, नेपाल सहित दुनियाभर में अब तक रैकी हीलिंग के माध्यम से 1000 से भी अधिक लोगों का उपचार कर चुके है, जिसमें कैंसर एवं कोमा जैसी गंभीर बीमारियों वाले मरीज भी शामिल है। आयुष ने 20000 से भी अधिक लोगों को टैरो कार्ड रीडिंग से उनके भविष्य की सही राह दिखाई है, जिसमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल है।इंदौर पीटीसी और चोइथराम में मौजूद स्टूडेंट्स एवं स्टाफ को अध्यात्म के जरिए मानसिक रूप से सक्षम बनने में मदद की जाएगी। आयुष ने कहा कि अगर हर व्यक्ति मानसिक रूप से सक्षम रहेगा तो हर परिस्थिति से लड़ने में और सही-गलत में फर्क करने के लायक रहेगा और यदि ऐसा हर इंसान करने लगे तो शायद इस दुनिया मे मेंटल हेल्थ की समस्या होना ही बंद हो जाएगी। इंदौर में अनंत ऊर्जा सफर की शुरुआत की जा रही है एवं भविष्य में इसे नियमित किया जाए जिसके सकारात्मक परिणाम आपको जल्द ही देखने को मिल जाएंगे। शारीरिक सेहत के लिए स्कूल एवं पीटीसी में तरह-तरह के कैंपस और उपकरणों से स्टूडेंट्स की देख रेख की जाती है, लेकिन मानसिक सेहत के लिए अनंत ऊर्जा सफर के तहत यह पहला कदम है।