सोमवार को जिले से सटी राजस्थान सीमा के चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मंदसौर शहर सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। जिले में सर्दी दस्तक होने लगी है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। रात का तापमान 20 डिग्री और दिन का तापमान 31 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारों के अनुसार प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है वहीं एक्टिव सिस्टम की एक्टिविटी की कमजोर हो गई है। इधर मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम की एक्टिविटी कमजोर होने के बाद अगले 3 दिन तक बारिश होने का अनुमान नहीं है। एक सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुआ है। इसका असर 24 अक्टूबर के बाद देखने को मिल सकता है। खासकर राज्य के पूर्वी हिस्से के जिलों में गरज-चमक और बादल की स्थिति बन सकती है।