भोपाल के आशा निकेतन स्कूल के मल्टीपर्पज हॉल में भोपाल डिस्ट्रिक्ट सब जूनियर कराते चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल जिले के 138 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 6 से 13 वर्ष के बालक और बालिकाएं काता और कुमिते में प्रतिस्पर्धा की। जिसमें जवाहर लाल नेहरू स्कूल भेल की छात्रा रक्षा बिष्ट ने गोल्ड, कोमल कुमारी ने सिल्वर और आराध्या कौरव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता वर्ल्ड कराते फेडरेशन के नियमों के अनुसार करवाई गई, जिसमें भोपाल डिस्ट्रिक्ट, MP स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन और कराते इंडिया आर्गेनाइजेशन (KIO) से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के अध्यक्ष Kyoshi VP Singh Rana, सचिव Kyoshi Amitaabh Shrivastava और टेक्निकल डायरेक्टर एवं भोपाल के पहले AKF जज शिहान Vijay Saha के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। विजेताओं की सूची: रक्षा बिष्ट- गोल्ड- (35kg वेट कैटेगरी) और काता 10 वर्ष कैटेगरी में ब्रॉन्ज कोमल कुमारी- सिल्वर (40kg वेट कैटेगरी) और काता 11 वर्ष कैटेगरी में ब्रॉन्ज आराध्या कौरव- ब्रॉन्ज 10 वर्ष – 30kg वेट कैटेगरी) स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही इस प्रतियोगिता की सफलता पर सभी प्रतिभागियों और मेंटर मतीन खान का भी आभार व्यक्त किया।