मंगलवार दोपहर ग्वालियर में एक 16 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। छात्र एक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम कर अपने परिवार का पालन पोषण भी करता था। वह दुकान पर आए ग्राहक और कर्मचारियों के लिए चाय लेने जा रहा था। तभी दूध का टैंकर तेज रफ्तार में आया और छात्र को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना थाटीपुर सुरेश नगर रोड पर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत
शहर के थाटीपुर कुम्हारपुरा निवासी संजय बाथम का 16 वर्षीय बेटा राम उर्फ रोहित बाथम की सड़क हादसे में मौत हो गई है। राम एक दोपहिया वाहन मैकेनिक के यहां मयूर मार्केट में काम करता है। वैसे तो वह 6 साल से काम कर रहा है लेकिन इस मैकेनिक के यहां वह 6 महीने पहले ही पहुंचा था। काम के साथ ही वह पढ़ाई भी कर रहा है। राम के 3 भाई हैं और वह सबसे बड़ा था। कम उम्र होने के बाद भी वह अपने पिता के साथ घर को चलाने में हाथ बंटा रहा था। वह दुकान पर था तभी दुकान मालिक मुकेश ने राम को चाय लाने भेजा था। जब राम चाय की दुकान से 20 कदम की दूरी पर था। तभी सुरेश नगर रोड पर उसे सामने से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर क्रमांक MP06 GA-1408 ने रौंद दिया। घटना के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए घायल को अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
बिजनेसमैन बनने की थी चाह
राम उर्फ रोहित को जानने वालों ने बताया कि वह पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं था लेकिन तकनीकी काम में बहुत होशियार था। उसका सपना था कि वह खुद का व्यवसाय शुरू करे और सफल बिजनेसमैन बने लेकिन उसका यह सपना दूध के टैंकर के पहियों के नीचे कुचल गया। मृतक 16 साल की उम्र में ही पूरे घर को संभाल रहा था, उसके पिता के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत कर रहा था। चालक की तलाश जारी सड़क हादसे में छात्र की मौत हुई है, टैंकर जब्त कर लिया है वही चालक की तलाश जारी है। महेश शर्मा, थाना प्रभारी थाटीपुर