छतरपुर में जलविहार मेले का आयोजन:बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां; आज होगा जबावी कीर्तन

Uncategorized

सोमवार की देर रात नगरपालिका छतरपुर द्वारा आयोजित ऐतिहासिक मेले जलविहार में बच्चों द्वारा डांस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें द्वितीय दिवस स्थानीय एवं बाहर से आए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होने से पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का पुष्प गुच्छ और सॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। मेला जल विहार में लगने वाली दुकानें, झूला, मौत का कुआ, पायल की झंकार, खाजा सहित अन्य बुंदेली व्यंजन सहित मेला में अन्य कार्यक्रम देखने के लिए लोग उत्साह पूर्वक मेला परिसर में पहुंचकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं। रात के समय आकर्षक लाईटों से जगमगाता मेला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जलविहार मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम
22 अक्टूबर को जवाबी कीर्तन, 23 अक्टूबर को लोकगीत, 24 अक्टूबर को संगीत निशा, 25 अक्टूबर को लोक नृत्य राई, 26 अक्टूबर को बुंदेली बैंड एंड भजन संध्या, 27 अक्टूबर को भजन संध्या, 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 29 ऑल इंडिया मुशायरा का अयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लता राजे चौहान, नपा सीएमओ दिनेश तिवारी, सुरेंद्र चौरसिया, नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, अरविंद्र बुंदेला, राधे शुक्ला, जय नारायण अग्रवाल, पार्षदगण जयराम दुबे, सुनील वर्मा, उपयंत्री नीतेश चौरसिया, गणमान्य नागरिक सहित साथ अन्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन रामसिंह राय के किया।