गुना में किसान के परिवार ने किया चक्काजाम:पड़ोसी पर जमीन हथियाने का आरोप; सलफास लेकर पहुंची महिला रोड पर लेटी

Uncategorized

गुना जिले के इमझरा गांव के रहने वाले एक परिवार ने मंगलवार को शहर के हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। परिवार का आरोप है कि पड़ोसी ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। परिवार के पुरुष, महिलाएं, बच्चे सभी सड़क पर बैठ गए। एक महिला अपने साथ सल्फास भी लेकर पहुंची थी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मामला शांत कराया और सभी को तहसील लेकर आए। जानकारी के अनुसार इमझरा गांव के रहने वाले घूमन सिंह खंगार, राम सिंह की गांव में ही जमीन है। उनके खेत के पास ही 20 बीघा जमीन पर वह वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। घूमन सिंह का कहना है कि इसमें से चार बीघा जमीन तलब में चली गई। 16 बीघा जमीन पर पास के ही खेत वाले छुट्टैया पुत्र बलदेवा हरिजन ने कब्जा कर लिया। महिलाएं जमीन पर लेट गईं
उनका आरोप है कि उसने पटवारी से मिलकर जमीन का गलत सीमांकन करा लिया और इस जमीन को अपने खाते में शामिल करा लिया। अब वह उन्हें जमीन नहीं जोतने दे रहा। कई जगह शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसी कारण परिवार के एक दर्जन लोग मंगलवार को हनुमान चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। महिलाएं जमीन पर लेट गईं। परिवार की एक महिला अपने साथ सल्फास भी लेकर आई थी। उसका कहना था कि उन्हें अपनी जमीन वापस नहीं दिलाई गई, तो वह सल्फास खाकर सुसाइड कर लेगी। तहसीलदार की समझाइश के बाद खोला जाम ​​​​​​​
चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कोतवाली थाना प्रभारी TI ब्रजमोहन भदौरिया, कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव मौके पर पहुंचे। तहसीलदार की समझाइश के बाद परिवार वाले माने और जाम खोला। सभी को तहसील कार्यालय लाया गया यहां उनकी समस्या सुनी गई। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मामले में 2021 में सिविल कोर्ट ने छुट्टैया पुत्र बलदेवा हरिजन के पक्ष में निर्णय दिया था। कोर्ट के आदेश के पालन में जमीन उसे दे दी गई और दस्तावेजों में भी उसका नाम अंकित कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि चक्काजाम करने वाले अगर कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं, तो वह अपील कर सकते हैं।