आतंकी हमले में मारे गए इंजीनियर का शव MP पहुंचा:शव को बिलख पड़ी पत्नी और बेटी; शाम को अंतिम संस्कार

Uncategorized

जम्मू कश्मीर में 20 अक्टूबर की रात हुए आतंकी हमले में मारे गए मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) का शव पैतृक गांव सीधी के दिठौरा लाया गया। यहां शव को देखते ही पत्नी, बेटी समेत परिवार वाले बिलख पड़े। शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पत्नी बार-बार बेहोश हुए जा रही है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) भी शामिल थे। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। एयर एम्बुलेंस से लाया गया शव मुंबई से अनिल के भाई शव को लेने सोमवार को जम्मू कश्मीर गए थे। यहां से कंपनी की ओर से एयर एम्बुलेंस की मदद से शव बनारस लाया गया। यहां से सड़क मार्ग से दोपहर करीब ढाई बजे शव रामपुर नैकिन क्षेत्र के दिठौरा गांव लाया गया। मौके पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और उनके साथ भाजपा नेता भी इंजीनियर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। शाम करीब 5 बजे उनका बेटा ओम शुक्ला मुखाग्नि देगा। शव के आते ही बिलख पड़े परिवार के लोग शव जैसे ही गांव पहुंचा, पत्नी ममता शुक्ला और बेटी आकांक्षा शुक्ला बिलख पड़े। वे शव से लिपट गए। पत्नी बार-बार बेहोश हुए जा रही थी। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पिता विश्वनाथ शुक्ला भी बेटे के शव को देखकर रो पड़े। परिजन की मांग- शहीद का दर्जा दिया जाए परिवार के लोगों का कहना है कि इंजीनियर केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या की गई है। अनिल के फूफा अमृतांशु ने बताया कि छोटे गांव से निकलकर इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना बड़ी बात है। वे भी देश के लिए ही काम कर रहे थे, इसलिए अनिल शुक्ला को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। साथ ही, परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जानी चाहिए। पिता कोल माइंस से रिटायर्ड अनिल के पिता विश्वनाथ शुक्ला छत्तीसगढ़ कोरिया स्थित कोल माइंस में नौकरी करते थे। वे साल 2001 में रिटायर हुए थे, तब से डिठौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नैकिन में रह रहे हैं। यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में MP के इंजीनियर की भी मौत जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) की भी मौत हो गई। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। रविवार देर रात आतंकियों ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अनिल शुक्ला समेत 7 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर