IPF युवा विंग का महानआर्यमन ने किया उद्घाटन:यूएई में ढोल की थाप सुनकर खुद को नहीं रोक पाए युवराज, जमकर बजाया ढोल

Uncategorized

ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया तीन दिवसीय यूएई के प्रवास पर हैं। वहां उन्होंने यूएई के शहर में इंडियन पीपल फोरम के युवा विंग की स्थापना की है। कार्यक्रम के दौरान जब महानआर्यमन सिंधिया के स्वागत के लिए भारतीय स्टाइल के ढोल तासा बजाने वाले आए तो सिंधिया काफी खुश हुए। ढोल की थाप पर वह खुद को रोक नहीं सके और ढोल वाले से स्टिक लेकर ढोल बजाने लगे। महानआर्यमन सिंधिया को ऐसा करता देख वहां मौजूद अन्य अतिथि और दर्शक भी खुश नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत महानआर्यमन सिंधिया ने दीप प्रज्वलित करके की। आईपीएफ यूथ विंग की स्थापना से यूएई में रह रहे भारतीय युवा जुड़ेंगे और अप्रवासी भारतीय के विकास और सहयोग के लिए काम करेंगे। महानआर्यमन सिंधिया अप्रवासी युवा भारतीयों एवं भारत के स्टार्ट अप को नई गति और मदद के लिए दुबई में कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। महानआर्यमन ने दुबई में रविवार को इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर के निर्माण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान महानआर्यमन आईपीएफ बिजनेस काउंसिल के सदस्यों से मिले। मध्यप्रदेश और भारत के अन्य शहरों में अप्रवासी भारतीय निवेश कैसे करें इस पर चर्चा की है। इस कार्यक्रम में बड़े भारतीय अप्रवासी व्यापारी शामिल भी हुए। महानआर्यमन सिंधिया ने बताई इसे महत्वपूर्ण यात्रा
महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि, हमारी इस यूएई यात्रा के कुछ मुख्य उद्देश्य हैं। यूएई में हमारे (भारत) परिवार के सदस्यों से मिलने और रिश्ता बनाने का मौका है। हम अपने मध्य प्रदेश और भारत के जो मशहूर और बड़े बिजनेसमैन से मिलें, उनकी कहानी को समझें और उसने बातचीत कर वापस भारत के लिए कुछ इंवेस्टमेंट आए। आज हमारे भारत में लाखों स्टार्ट अप खुल रहे हैं, लेकिन फंड की भी जरूरत है। मैं चाहता हूं कि इस विजिट के द्वारा एक फंड पूल बनाए, जिससे हमारे मध्य प्रदेश और भारत के स्टार्ट अप कल्चर और ग्रो करे। हम युवाओं से मिले यूएई उनको समझें। यूएई और इंडिया के बीच रिश्ता है वो और मजबूत हो। अबु धाबी के हिंदू मंदिर में दर्शन कर हुए भावुक
महानआर्यमन सिंधिया अपने तीन दिवसीय यूएई के प्रवास के दौरान इसी साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए विशाल हिंदू मंदिर में प्रभु के दर्शन व पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। यहां भगवान के दर्शन करते समय हिंदुओं से मिले और महानआर्यमन भावुक नजर आए।