मंदसौर पुलिस लाइन में सुबह पुलिस स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद वीरगति को प्राप्त हुए वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनन्द, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक विपिन, जैन सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। एसपी अभिषेक आनन्द ने कहा कि यह दिन हमे याद दिलाता है कि इस वर्दी ने देश मे अमन चैन के लिए कितना बलिदान दिया है। हमे अपने जवानों की शहादत पर गर्व है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है । यह दिन उन पुलिसकर्मियों को याद करने के लिए समर्पित है जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर चीनी सेना द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। देखें आयोजन की तस्वीरें…