टीकमगढ़ में शहीद स्मृति दिवस का आयोजन:एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- शहादत को देश भुला नहीं सकता

Uncategorized

टीकमगढ़ के पुलिस परेड ग्राउंड में सोमवार को शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी मनोहर मंडलोई सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद करम सिंह की शहादत की याद एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सेना के हमले में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस विभाग की ओर से शहीद स्मरण दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले देश और मध्य प्रदेश के वीर शहीदों को याद किया गया। अधिकारियों ने प्रकट की शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति पुलिस कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई सहित अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। एसपी मंडलोई ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता। एडीएम पीएस चौहान ने दी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एडीएम पीएस चौहान, एसडीएम संजय द्विवेदी ने शाहिद प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर परेड का आयोजन कर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम सहित जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों ने शहीदों को सलामी दी।