गुना में खाद को लेकर किसान परेशान:बाघेरी वितरण केंद्र पर रात में पहुंचे 500 लोग; सुबह टोकन लेने के लिए लगी कतार

Uncategorized

गुना जिले में खाद के लिए किसान लगातार परेशान हाे रहे हैं। जिले के बमोरी इलाके के बाघेरी डबल लॉक वितरण केंद्र पर किसान रात में ही लाइन में लग गए थे। रविवार रात 11 बजे से ही किसान टोकन लेने के लिए केंद्र पर पहुंच गए। इसके बाद सुबह 11 बजे कार्यालय खुला, तब उन्हें टोकन मिले। इधर, जिला मुख्यालय के एमपी एग्रो स्थित वितरण केंद्र पर भी किसान सुबह से ही खाद लेने पहुंच गए। बता दें कि जिले में 16 अक्टूबर को DAP की एक रैक आई थी। लंबे इंतजार के बाद जिले को मिली डीएपी दो दिन में ही खत्म हो गई। गुना, राघौगढ़, आरोन और चांचौड़ा के डबल लॉक केंद्र पर शनिवार से ही वितरण बंद हो गया। आरोन और कुंभराज में रविवार दोपहर से पहले ही स्टॉक खत्म हो गया। किसानों ने बताया कि बमोरी के बाघेरी स्थित डबल लॉक वितरण केंद्र पर जरूर खाद उपल्बध है। इसके बाद डीएपी की अगली रैक कब आएगी, इसे लेकर फिलहाल अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। किसानों ने आराेप लगाया कि समितियों में खाद उपलब्ध है, लेकिन यहां सदस्य किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। डिफॉल्टर किसानों को खाद देने में आनाकानी की जा रही है। 17 अक्‍टूबर को प्राप्त हुआ 2703 मीट्रिक टन खाद मामले में उप संचालक किसान कल्‍याण और कृषि विकास विभाग ने बताया कि 17 अक्‍टूबर को जिले को कोरोमण्‍डल कंपनी की डीएपी की एक रेक के माध्‍यम से 2703 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्‍त हुआ है। जिसमें से शासकीय क्षेत्र को कुल 2075 मीट्रिक टन, जिले के निजी विक्रेताओं को 612.5 मीट्रिक टन और कोरोमण्‍डल कंपनी के खाते में 15.5 मीट्रिक टन है। मार्कफेड डबल लॉक केन्‍द्र गुना को 200, बमौरी को 200, राघौगढ़ को 100, आरोन को 150, मधुसूदनगढ़ को 100, बीनागंज को 175, कुम्‍भराज को 100, एमपी एग्रो गुना को 100 मैट्रिक टन खाद दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की 78 सहकारी समितियों को 12.5 प्रति समिति के हिसाब से कुल 950 मैट्रिक टन डीएपी खाद का भण्‍डारण किया गया है। इसका वितरण सोमवार से किया जाएगा। जिले के निजी उर्वरक विक्रेता जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं को मेसर्स संगम कृषि सेवा केन्‍द्र गुना 90, मेसर्स सोमिल फर्टीलाईजर एण्‍ड बिल्डिंग मटेरियल गुना 90, मेसर्स अंबिका कृषि सेवा केन्‍द्र गुना 37.5, मेसर्स कृष्‍णा क्लिनिक गुना 40, मेसर्स पोसरिया कृषि सेवा केन्‍द्र गुना 10, मेसर्स गायत्री कृषि सेवा केन्‍द्र गुना 10, मेसर्स कल्‍याण टेडर्स म्‍याना 30, मेसर्स पूजा ट्रेडर्स सेनबोर्ड बमोरी-60, मेसर्स बंशी ट्रेडर्स सेनबोर्ड बमौरी-60, मेसर्स श्रीराम पेस्‍टीसाईड फतेहगढ बमौरी-30, मेसर्स गणेश पेस्‍टीसाईड फतेहगढ बमौरी-30, मेसर्स श्रीराम कृषि सेवा केन्‍द्र विशनवाडा बमौरी-20, मेसर्स आदित्‍य ट्रेडर्स कुम्‍भराज-50, मेसर्स प्‍यारेलाल दालचंद पालीवाल मधुसूदनगढ़-25, मेसर्स पालीवाल कृषि सेवा केन्‍द्र मधुसूदनगढ़-30 मीट्रिक टन खाद का भण्‍डारण किया गया, जिसका वितरण किया जा रहा है। शासकीय दर पर उर्वरक खरीदे किसान उन्होंने बताया कि रैक आने से पहले डीएपी खाद की सूचना विभिन्‍न माध्‍यमों से दे दी गई थी। उर्वरक प्राप्‍त होने पर कृषकों को नियमानुसार वितरण किया गया है। डीएपी उर्वरक वितरण के अनियमितताओं के संबंध में कोई शिकायत प्राप्‍त नहीं हुई है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील कि है कि डीएपी शासकीय दर 1350 रुपए प्रति बैग के हिसाब से अपनी आवश्‍यकता के अनुसार उर्वरक खरीदे। अधिक दाम पर उर्वरक विक्रय करते पाए जाने पर संबंधित कृषि और राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को तत्‍काल सूचित करें।