श्योपुर में करंट लगने से युवक की मौत:बिजली लाइन के खंभे पर कर रहा था काम, नाराज कुशवाहा समाज ने किया चक्का जाम

Uncategorized

श्योपुर में बीते शनिवार की शाम फोन पर परमिट लेकर बिजली लाइन के खंभे पर काम कर रहे बिजली कंपनी के एक अस्थाई कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में मृतक के परिजन और कुशवाहा समाज के लोग काफी नाराज हैं। नाराज कुशवाहा समाज ने सड़क पर किया प्रदर्शन उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव लौट रही बिजली कंपनी की गाड़ी को सड़क पर रोक कर चक्का जाम लगा दिया है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और मुरैना श्योपुर लोकसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता नीटू सिंह सिकरवार पहुंच गए हैं। परिजनों ने घटना को हत्या बताया जमूर्दी गांव के रहने वाले मृतक नवल सिंह कुशवाह के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा 5 साल से बिजली कंपनी का काम कर रहा है। शनिवार को लाइन ठीक करने के लिए उसे खंभे पर चढ़ा दिया। फोन पर परमिट लेने के बाद भी लाइट को अचानक चालू कर दिया, इससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने इस घटना को हत्या बताकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।