जिला अस्पताल में विशेष सुविधाओं पर शुल्क लेने का प्रस्ताव:विधायक, सांसद ने बैठक में लिया फैसला; 600 बिस्तर डिक्लेयर करने का होगा प्रयास

Uncategorized

बैतूल में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके और विधायक हेमंत खंडेलवाल की मौजूदगी में रविवार को हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला अस्पताल में दी जाने वाली ICU जैसी विशेष सुविधाओं पर शुल्क लिए जाने का प्रस्ताव लिया गया है। जबकि मल्टी लेवल पार्किंग, जिला अस्पताल को 600 बिस्तरीय घोषित किए जाने, स्टाफ बढ़ाने पर चर्चा की गई है। बैठक में सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अरुण जयसिंहपुर, सीएमएचओ डॉ आ एस उइके, सीएस डॉ अशोक बारंगा समेत जिला अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए। सामान्य वर्ग के मरीजों को शुल्क का प्रस्ताव सीएस डॉ अशोक बारंगा ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें कई सुझावों पर चर्चा हुई है। बैठक में सांसद, विधायक की ओर से आए इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई है कि अस्पताल में दी जाने वाली विशेष सुविधाओं जैसे आईसीयू, टीएमटी, एंडोस्कोपी जैसी सुविधाओं पर शुल्क लिया जाए। इस प्रस्ताव को अब सामान्य सभा में पेश किया जाएगा। डॉ जयसिंहपुर ने बताया कि प्रस्ताव है कि TMT और एंडोस्कोपी के लिए एक-एक हजार रुपए शुल्क लिया जाए। ICU का भी एक हजार रुपए प्रतिदिन का शुल्क वसूला जाए। इसकी सामान्य सभा में औपचारिक अनुमति ली जाए। अस्पताल की क्षमता बढ़ाने विधायक करेंगे प्रयास बैठक में जिला अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर इसे 600 बिस्तरीय किए जाने पर चर्चा हुई। जिसके लिए विधायक शासन स्तर पर प्रयास करेंगे। इससे कर्मचारियों की बढ़ोतरी हो सकेगी। इससे कार्यक्षमता बढ़ाने और गुणवत्ता में सुधार हों सकेगा। 10 दिनों के भीतर प्रसूताओं के लिए बने नए अस्पताल को भी शुरू करने का फैसला किया गया है। जिसकी कल्चर रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होने वाली है। बैठक में अस्पताल परिसर में बनी दुकानों का किराया बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है। अस्पताल में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने पर भी चर्चा की गई है। सांसद ने की दान देने की अपील बैठक में सांसद डीडी उइके ने एक अपील जारी करने को कहा है ताकि लोग जिला अस्पताल में दान दे सकें। इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल ने रोगी कल्याण समिति का कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिए एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की है। बैठक में यह भी तय किया गया है कि जो व्यक्ति एक लाख या उससे अधिक का दान देगा। उसे कार्यकारिणी सदस्य बनाया जा सकेगा।