खरगोन जिले में तेज बारिश का सिलसिला जारी:कपास की चुनाई और सोयाबीन की थ्रेसिंग प्रभावित; मंडी में 2 दिन नहीं होगी नीलामी

Uncategorized

खरगोन जिले में मानसून की विदाई के बाद भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खरगोन और झिरन्या-गोगावा क्षेत्र में तो हालात और भी खराब है, यहां लगभग डेढ़ से तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई है। अचानक हुई बारिश से खेतों में खड़ी खरीफ फसल को भारी नुकसान हो रहा है। कपास की फसल की चुनाई और सोयाबीन की थ्रेसिंग का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें खराब हो रही हैं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गीली उपज के कारण किसानों को कम दाम मिलने की आशंका है। इसीलिए खरगोन और भिकनगांव मंडी में अगले दो दिनों के लिए उपज की नीलामी स्थगित कर दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर के ऊपर ट्रफ लाइन और लो एरिया के कारण यह बारिश हो रही है। आगामी दो दिनों में मौसम साफ होने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। औसत से 10 इंच ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
जिला भू अभिलेख कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जिले में औसत से 10 इंच अधिक बारिश हुई है। खरगोन में 34 मिमी, गोगांवा में 68 मिमी, झिरन्या में 69 मिमी, भीकनगांव में 68 मिमी, सेगांव में 15 मिमी और भगवानपुरा में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अब तक 985.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 825 मिमी है।