मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से ग्वालियर में 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक हुई 68वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्कूल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके वुशू स्पर्धा में सतना के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड समेत 8 मेडल जीते। गोल्डन गर्ल अस्मि ने ताइक्वांडो के बाद वुशु में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर मार्शल आर्ट की दोनों विधाओं में स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया। सतना के 18 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ग्वालियर के उत्कृष्ट विद्यालय और ताइक्वांडो नोडल स्कूल क्रमांक-1 में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्ग में लगभग 250 वुशु खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें सतना जिले के 18 खिलाड़ियों समेत रीवा संभाग से 38 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सतना मार्शल आर्ट और सतना वूशू संघ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल सहित 8 मेडल जीते। जबकि, रीवा संभाग को 6 गोल्ड के साथ कुल 17 मेडल मिले। अस्म, स्नेहा और अनुष्का ने गोल्ड जीता सतना से 68वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर और ताइक्वांडो-वूशू की राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी अस्मी भारती, स्नेहा पयासी और अनुष्का पांडे ने गोल्ड मेडल जीत कर जम्मू में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। वहीं, अनामिका पटेल ने सिल्वर। जबकि, अध्ययन भारती, अथर्व त्रिपाठी, वैष्णवी तिवारी और वर्षा चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। रीवा संभाग की टीम में दल प्रबंधक ऋषि करोशिया, ऑफिशियल में मांनिंद्र और गुड्डू कन्नौजिया शामिल रहे। सतना की इस शानदार जीत पर जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग मीना त्रिपाठी, जिला ताईक्वांडो संघ के सचिव और नेशनल रैफरी डा. संदीप भारती, जिला सतना वूशू संघ के सचिव शैलेन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, किरण चतुर्वेदी, शलकांत बहादुर सिंह, संतोष पटेल और सतना की विभिन्न स्कूलों के समस्त पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।