रशिया में सड़क हादसे का शिकार हुई मेडिकल स्टूडेंट सृष्टि शर्मा का शव 10 दिन बाद शनिवार को सतना के रास्ते मैहर पहुंचा। मैहर की बेटी के अंतिम दर्शन के लिए पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे परिजनों और अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रशिया में मैहर की MBBS स्टूडेंट रही डॉ रामकुमार शर्मा और ममता शर्मा की बेटी सृष्टि की पार्थिव देह शनिवार को नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिये सतना पहुंची। दस दिनों के लंबे इंतजार के बाद सृष्टि का शव मैहर पहुंचने के पहले ही अंतिम झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस लिहाज से प्रशासन और पुलिस ने एहतियाती तौर पर इन्तजाम कर रखे थे। घर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया मैहर में भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल समेत तमाम नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. शर्मा के घर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मैहर सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई थी, जिसकी निगरानी में कॉफिन खोला गया। प्रोटोकॉल के तहत इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई। कार एक्सीडेंट में हुई थी मौत गौरतलब है कि मैहर की पुरानी बस्ती में रहने वाले डॉ. रामकुमार शर्मा और ममता शर्मा की इकलौती बेटी सृष्टि शर्मा का पिछले शुक्रवार को रशिया के ब्लॉगोवर्स्की जिले में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। सृष्टि एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा थी। अपने छह अन्य साथियों के साथ टूर पर जाते समय उनकी कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई और पैरापिट से टकराकर पलट गई। कार का गेट खुलने के कारण सृष्टि कार से नीचे गिर गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रशिया की बश्किर यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाली मैहर की उसकी जूनियर छात्रा जोया के जरिए उसके मौत की सूचना परिवार वालों को मिली।