मुरैना के सागोली गांव में खाद के गोदाम की जांच अपर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को सौंप दी है। इसके साथ ही गोदाम को सील भी कर दिया गया है। बता दें कि सागोली गांव स्थित गोदाम से खाद की कालाबाजारी की संभावना व्यक्त की गई थी। बताया गया कि दो ट्रैक्टर से रात में खाद की बोरियों का परिवहन किया जा रहा था। इस बात की सूचना पर अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने उपसंचालक कृषि ईसी पटेल को गोदाम का निरीक्षण करने के आदेश दिया हैं। आदेश के बाद गोदाम को सील कर दिया गया तथा उसकी जांच शुरू कर दी गई है। जिले में कालाबाजारी पर नहीं रोक मुरैना जिले के अंदर खाद की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को उनके परमिट पर खाद नहीं दी जा रही है, जिससे किसान खाद को लेकर बेहद परेशान है। वहीं दूसरी तरफ निजी दुकानदार खाद को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। किसानों कि यह हालत है कि वह खाद के लिए परिवार के साथ लाइन में लगे हुए हैं। लगातार 8 से 10 घंटे तक लाइन में लगे रहने के बावजूद किसानों को जितनी खाद चाहिए, उतनी खाद नहीं मिल पा रही है। अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद का कहना है कि इस मामले की जांच उपसंचालक कृषि को सौंपी हैं। वहीं कृषि उपसंचालक ईसी पटेल का कहना है कि SADO को जांच के आदेश दिए है, अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।