भिंड के फूप कस्बे में बीती रात ज्वेलर्स के साथ लूट की घटना के बाद पुलिस की तीन पार्टियां लुटेऱों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। इनसे यूपी नंबर की बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ज्वेलर्स व्यापारी से लूट के मामले में तीन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लग सकी है। उल्लेखनीय है कि फूप के भदाकुर रोड पर श्रध्दा ज्वेलर्स का संचालक नीलेश पुत्र रामवीर गुप्ता निवासी वार्ड 13 में शुक्रवार की शाम को करीब 7:00 बजे अपनी शॉप को बंद करके ताला लगा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ज्वेलरी से भरा हुआ बैग जमीन पर रखा था। उसी समय घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाश आए और जमीन पर रखे हुए बैग को उठाकर भागना चाहा। यह देख व्यापारी चिल्लाने लगा और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। बदमाशों ने लोगों से घिरा हुआ देखा तो कट्टे से हवाई फायर करना शुरू कर दिया। इसी समय एक बदमाश ने व्यापारी निलेश को भी निशाना साधकर गोली चलाई। इस घटना के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के समय तीनों बदमाश यूपी नंबर की बाइक पर हवार होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे। वारदात की सूचना लगते ही मौके पर फूप थाना पुलिस आ गई थी। पुलिस ने भदाकुर रोड, फूप रोड और इटावा रोड की ओर पुलिस की सर्चिंग तेज कर दी थी। प्रत्यक्ष दर्शियों की निशानदेही के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। देर रात पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक पकड़े हैं। इन युवकों से पुलिस ने यूपी नंबर की बाइक भी बरामद की है। हालांकि पुलिस लूट के मामले में आरोपियों को लेकर पुलिस खाली हाथ नजर आ रही है। सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही पुलिस लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कस्बे के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। रात होने और वाहनों की लाइट की चमक के कारण सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने कस्बे के करीब 20 स्थानों के सीसीटीवी में आरोपियों की तलाश की है। बताया यह जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में कुछ सबूत हाथ लगे है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।