छतरपुर में शनिवार की दोपहर 12 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत पन्ना नाका पर एक चोरी का एक मामला सामने आया है। जिसमें अज्ञात चोरों ने बीती रात में दो दुकानों से लाखों की चोरी की है। दुकान में चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे। वही सीसीटीवी कैमरे के तार निकले उसके बाद गल्ले से पैसे निकालकर रफू चक्कर हो गए। शनिवार सुबह दुकानदार ने जैसे ही दुकान का ताला खोला चोरी होने की आशंका से उसने सिविल लाइन थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शहर की पन्ना नाका पर रमेश जैन उर्फ लल्ली भैया की लाइट की दुकान है। उसके बगल में अमन जैन की कपड़े की दुकान है। शुक्रवार-शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बगल के निर्माणाधीन मकान से दुकान की दीवाल तोड़ी और दोनों दुकानों में घुसे। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार निकालकर बंद कर दिया। उसके बाद दोनों दुकानों से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए। सुबह 11 बजे दुकानदार ने जब दुकान का ताला खोला तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा था, इसके बाद उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। 1 लाख 70 हजार रुपए नकदी चोरी की दुकानदार अमन जैन ने बताया कि मेरी क्लासी युवा के नाम से कपड़े की दुकान है। मैंने रात में 9:30 बजे दुकान को बंद कर दिया था। शनिवार सुबह 11 बजे दुकान खोली तो पूरी दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। कपड़े खरीद के पैसे देने है, इसलिए दुकान के गल्ले में एक लाख सत्तर हजार रुपए नगद रखे थे। वहीं, 1 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। दो दुकानों की हुई चोरी चोरों ने एक रात में दो दुकानों पर धावा बोलो है। दूसरे दुकानदार रमेश चंद्र जैन ने बताया कि हमारी पन्ना नाका पर जैन ब्राडर्स के नाम से लाइट की दुकान है। मैं दुकान बंद करके शुक्रवार रात में घर चला गया था, सुबह आकर देखा तो पूरी दुकान में सामान फैला हुआ है। वहीं पास की दुकान में भी चोरी होने की आशंका है, जिसको लेकर पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पास के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुसे है। दुकान से चोरों ने लगभग 1 लाख की चोरी की है।