मंदसौर में दैनिक भास्कर के प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ शुक्रवार को संजय गांधी उद्यान में हुआ। त्योहारी सीजन में शुभ अवसर के मौके पर शहरवासियों को एक ही छत के नीचे मकान, प्लॉट सहित कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि यहां पर हर विजिट पर गिफ्ट भी दिया जा रहा है और प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने पर फ्री रजिस्ट्री, सोने के सिक्के, फ्री एक्टिवा जैसे ऑफर भी मिल रहे है। पहले दिन बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और 354 से ज्यादा इंक्वायरी आई। साथ ही लोगों ने कॉलोनियों में पहुंचकर साइट विजिट भी की। प्रॉपर्टी एक्सपो अगले 2 दिन शनिवार और रविवार को भी रहेगा और आपको शहर के संजीत रोड, महू- नीमच रोड, न्यू कलेक्ट्रेट रोड, कृषि मंडी क्षेत्र सहित अन्य शहर की बेहतरीन लोकेशन पर प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा। एक्सपो कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने फीता काटकर किया। संस्कृत पाठशाला के बटुक ने मंत्रोच्चार और वैदिक पद्धति से शुभारंभ किया। एक्सपो में सुबह से लेकर रात तक लोगों की भीड़ रही। 3 दिवसीय एक्सपो के टाइटल स्पॉन्सर एचएम डेवलपर्स ग्रुप है, को- स्पांसर तिरूपति एस्टेट व यश एनक्लेव है। साथ ही कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर कान्हा कुंज, शुभ लक्ष्मी, न्यू आनंद विहार, मेघनानी प्राईम, सेठी एनक्लेव, मान सरोवर रेसिडेंशियल कॉलोनी, गुरु हर टाउनशिप, शिव विहार कॉलोनी सीतामऊ, मप्र ग्रामीण बैंक, ऑमेक्स सिटी रतलाम व पान टीएमटी सरिया और श्री शिवाय रेसीडेंसी रहेंगे। सुबह 11 से रात 8 बजे तक एक्सपो में शामिल होने का मौका 3 दिवसीय एक्सपो शनिवार और रविवार को भी रहेगा। संजय गांधी उद्यान में लग रहे एक्सपो में आप सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच शामिल हो सकते हैं। एक्सपो की खासियत यह है कि आपको यहां जो प्रॉपर्टी मिलेगी, वो सभी शासकीय स्वीकृति और रेरा अप्रुव्ड रहेगी। यानी प्रॉपर्टी की पूरी गारंटी रहेगी। प्रॉपर्टी एक्सपो के ये भी आकर्षण
-हर विजिट पर गिफ्ट दिया जा रहा है।
-प्रतिदिन रात 8 बजे लकी ड्रॉ खोला जा रहा है।
-फ्री फूड जोन। -फ्री मेहंदी।
-श्री राम मोहन हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल चैकअप किया जा रहा है।
-श्री शिव ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पं. रवि शास्त्री द्वारा फ्री वास्तु का परामर्श।
-बच्चो के लिए स्पेशल मिक्की माउस और जम्पिंग।
-एक्सपो में मिल रहे अनेक आकर्षक ऑफर : बुकिंग पर चांदी के सिक्के सहित अन्य आइटम मिल रहे हैं। एचएम डेवलपर्स के हितेश मेघनानी ने बताया कि हमारी शुभ मंगल व शुभ लक्ष्मी कॉलोनी में एक्सपो के दौरान प्लॉट बुक करने व 6 माह के अंदर मकान बनाया जाता है तो डेढ़ टन का ब्रांडेड एसी व 32 इंच का एलईडी टीवी व रेफ्रीजरेटर फ्री दिया जाएगा। तिरूपति एस्टेट व यश ऐनक्लेव के वेदांत गनेड़ीवाल ने बताया कि एक्सपो के अंतर्गत निर्धारित दरों के मुकाबले 50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट का भाव कम किया है। इसके अलावा ऑन स्पॉट बुकिंग पर एक्टिवा स्कूटी भी फ्री दी जा रही है। कान्हा रेसीडेंसी के अनिल चौरड़िया ने बताया कि एक्सपो में प्रॉपर्टी की खरीदी पर रजिस्ट्री फ्री, ऑनस्पॉट बुकिंग पर रेफ्रीजरेटर भी फ्री दिया जा रहा है। साथ ही एक साल के भीतर मकान बनाने पर 100 बैग सीमेंट भी दिया जाएगा। मानसरोवर रेसीडेंशियल के आशीष गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में बुकिंग के दौरान लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी, सीडी डिलक्स रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, एलईडी दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक बुकिंग पर चांदी का 100 ग्राम का सिक्का दिया जाएगा। गुरु हर टाउनशिप के मनीष बग्गा ने बताया कि एक्सपो में बुकिंग करने पर 50 ग्राम चांदी का सिक्का व दो माह के भीतर मकान बनाने पर 200 बैग सीमेंट दी जाएगी। ओमैक्स सिटी रतलाम के नैतिक जैन ने बताया कि एक्सपो में प्लॉट बुक करने पर लक्की ड्रॉ के अंतर्गत आईफोन 15, एक्टिवा, 43 इंच एलईडी टीवी या 5 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका पा सकते है।