टीकमगढ़ में करवा चौथ के लिए सजा बाजार:महिलाओं में खरीदारी का उत्साह, कपड़ा और मिठाई की दुकानों पर ज्यादा भीड़

Uncategorized

टीकमगढ़ में करवा चौथ के लिए बाजार सज गए हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करती नजर आईं। गांधी चौराहे के पास एक दर्जन से ज्यादा दुकानें लगी हुई हैं, जहां पूजन सामग्री का पूरा सेट लगभग 100 से 150 रुपए में मिल रहा है। गांधी चौराहे के पास लगी एक दर्जन से अधिक दुकानें करवा चौथ पर्व के चलते दिवाली से पहले ही बाजारों में रौनक लौट आई है। पूजन सामग्री के साथ-साथ साड़ी, मिठाई और किराना दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है। गांधी चौराहा के पास दुकान चलाने वाले अजय कुशवाहा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने आ रही हैं। करवा, छलनी, कैलेंडर और अन्य सामान 100 से 150 रुपए में बेचा जा रहा है। पारंपरिक दुकानों के अलावा किराना दुकानों पर भी बिक रही है पूजन सामग्री अजय ने बताया कि इस बार पारंपरिक दुकानों के अलावा किराना दुकानों पर भी पूजन सामग्री बेची जा रही है, जिससे छोटे दुकानदारों का व्यापार कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके, बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी हुई है। पंडित सुरेंद्र मोहन द्विवेदी ने बताया कि इस साल रविवार को करवा चौथ पर्व मनाया जाएगा और बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साड़ियों की बिक्री में तेजी शहर के कपड़ा व्यापारी राहुल नायक ने बताया कि करवा चौथ पर्व को देखते हुए साड़ियों की बिक्री तेजी से हो रही है। इस बार नई डिजाइन की साड़ियों की मांग अधिक है। दिवाली से पहले करवा चौथ के कारण बाजार में खासा उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है।