खाद्य विभाग ने शनिवार को एक बस से इंदौर लाए गए 10 क्विंटल मावा और मिठाई को जांच में लिया है। विभाग को सूचना मिली थी कि इन दिनों तीन इमली बस स्टैंड पर ग्वालियर से बसों में मिलावटी मावा आ रहा है। इस पर टीम ने ग्वालियर से आई सुनील ट्रैवल्स की बस को चेक किया। बस की साइड वाली डिक्की में 15 से ज्यादा बड़े बॉक्स थे। इन्हें खोलने पर कुछ में मावा तो कुछ में मिठाइयाँ भी मिलीं। एक अन्य बस की भी तलाशी ली जा रही है। फूड इंस्पेक्टर मनीष स्वामी ने बताया कि मावा और मिठाई में पाम ऑयल मिला होने की आशंका है। ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ के साथ-साथ जांच की जा रही है। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…