आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ भोपाल जिला इकाई के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें नीलेश आर्य को जिला अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें 50 पदाधिकारी शामिल हुए। सभी पदाधिकारियों ने संगठन की दृष्टि से जिले को मजबूत बनाने की शपथ ली। वहीं निवर्तमान जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत को शॉल-श्रीफल भेंट कर विदाई दी गई। नए अध्यक्ष आर्य ने सभी को साथ लेकर चलने और संवर्ग की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन सहित अन्य आंदोलन में सक्रिय रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि संघ को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम किया जाएगा। बैठक में भोपाल संभाग के अध्यक्ष दर्शन ओड, प्रांतीय सचिव जुगल सक्सेना, पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, जिला प्रभारी योग्यता लोधी, महासचिव संगीता कुशवाहा, राजीव राय, लीलाधर बकानिया, ममता द्विवेदी, राधेश्याम चंद्रवंशी, रमाकांत गुर्जर, राजेश मेहरा, सुनीता माहेश्वरी, इब्राहिम राय, प्रतिभा वानखेड़े, प्रियंका शर्मा, सुबोध दीक्षित, केके सिंह, महिपाल नेगी, रणधीर चौहान, गौरी शंकर विश्वकर्मा, जगदीश मीणा, चंदन सिंह उज्जैनिया, प्रकाश मंदारिया, घनश्याम कुबरे, लक्ष्मी नारायण बिजुरिया, नंदकिशोर टॉक, मुकेश सेन, रणधीर सिंह मीणा, दौलत सिंह, विनोद मेहरा, विजेंद्र सूर्यवंशी, प्रिया चंद्रकला, रिजवाना शाहीन खान, अभय चौहान, कमल पाटीदार, पुष्पा, सुशील पवार, रंजन चतुर्वेदी, रजनी ठाकुर, भावना चौधरी, नीलम सिंह, शोभा सक्सेना, ममता मेहरा आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।