24 CCTV से बदमाशों के घर तक पहुंच गई पुलिस:चौकी के सामने 2 बाइक सवारों ने महिला से की थी लूट

Uncategorized

ग्वालियर में जन भागीदारी से मुरार के बाजारों में लगे CCTV कैमरों से पुलिस का काम आसान हो गया है। 7 दिन पहले बीच बाजार पुलिस चौकी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मंगल सूत्र लूटा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाजार में लगे इन 24 CCTV की फुटेज के आधार पर बदमाशों के आने और भागने के रूट का पता किया फिर इसकी चैन बनती चली गई। जिसके बाद मुरार थाना पुलिस ने देर रात 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वही मंगल सूत्र बरामद करने के साथ अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है। यह हुई थी वारदात
नाका चंद्रवदनी शंकर चौक नहर वाली माता मंदिर के पास रहने वाली 22 वर्षीय प्रशिंका साहू पत्नी कुनाल साहू का मायका मुरार भोला चौक तिकोनिया मुरार पर है। कुछ दिन पहले वह मायके आई थी और 11 अक्टूबर की रात 9 बजे सौदागर संतर में माता के दर्शन कर वह पैदल घर जा रही थी। अग्रसेन चौराहा स्थित नारायण दास ट्रेडिंग कंपनी के पास पहुंची थी कि तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास से गुजरे। फिर लौटकर आकर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारा और उसके गले से डेढ़ तोला वजनी सोने का मंगल सूत्र झपट लिया। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले।
24 CCTV से बदमाशों के घर तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने जांच की और जनभागीदारी से मुख्य बाजारों में लगाए गए CCTV खंगाले तो बदमाशों के फुटेज मिल गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच की और उनका रूट बनाया तो पुलिस दतिया जा पहुंची। बदमाश दतिया के रहने वाले हैं लेकिन वहां पुलिस ने बदमाशों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि बदमाश तो किसी काम से ग्वालियर गए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस वापस आई और रामलीला मैदान के पास से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
रेकी कर देते थे लूट को अंजाम
पुलिस हिरासत में आए बदमाशों से पूछताछ की तो उनकी पहचान 25 वर्षीय विकास पुत्र कल्लू वाल्मीकि निवासी मगरोल थाना डिपर दतिया, हरिओम कुशवाहा पुत्र गोविंद कुशवाहा निवासी मांगरोल दतिया के रूप में हुई। वहीं पता चला है कि महिला की रैकी नितिन वाल्मीकि ने की थी, अब पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है। पकड़े गए बदमाशों से एक अन्य घटना का खुलासा हुआ है। अब पुलिस अफसर उनसे पूछताछ कर अन्य घटनाओं का खुलासा करने में जुट गए है। पुलिस का कहना बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, जिससे शहर की अन्य वारदातों के बारे में भी सुराग मिल सके। एमएम मालवीय, थाना प्रभारी मुरार