रेलवे सेफ्टी अफसर ने देखा बालाघाट स्टेशन:पटरी, सिग्नल, टेलीकॉम और इंजीनियर डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया, 2 यात्रियों पर पटरी पार करने का केस

Uncategorized

बिलासपुर जोन से परख रथ में सवार होकर रेलवे सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बालाघाट रेलवे स्टेशन में सेफ्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, एडीआरएम जगताप सिंह, सीटीपीएम हेमेन्दर कुमार, सीनियर डीएसओ गजभिए सहित लगभग 15 से 20 लोगों की टीम मौजूद थी। अफसरों ने गेटकीपर से लेकर स्टेशन प्रबंधक तक के कर्मचारी, अधिकारियों से चर्चा कर सिग्नल, दूरसंचार और इंजीनियरिंग कक्षों को बारीकी से समझा। मुख्य सुरक्षा अधिकारी केबल की सुरक्षा को लेकर भी सवाल का जवाब नहीं दे सके। हालांकि स्टेशन मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि क्रॉर्सिंग गेट से लेकर रेलवे सुरक्षा से जुड़े सभी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने हमसे भी सुरक्षा विषयों को लेकर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर से दूर एफओबी से ना जाकर पटरी क्रॉस कर रहे दो यात्रियों पर रेल सुरक्षा पुलिस ने अवैधानिक रूप से पटरी क्रॉस करने का केस दर्ज किया है। टीम ने गोंदिया से बालाघाट आते समय बीच में पड़ने वाले स्टेशनों का भी दौरा किया। सुरक्षा टीम के साथ बालाघाट स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन चौधरी, सुधीर बाजपेयी, स्टेशन मास्टर ए.के. हड़प, राकेश कुमार, अजय यादव भी थे।