आर्मी मैन बनकर फेसबुक के जरिए दोस्ती बढ़ाने और फिर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सतना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पांच हजार का यह इनामी आरोपी पुलिस को एक साल तक चकमा देता रहा। जानकारी के मुताबिक, सतना की सिटी कोतवाली पुलिस ने युवती को झांसा देकर उससे रुपए वसूलने और शादी का वादा कर बलात्कार करने के आरोप में कपिलेश तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी (28) निवासी ग्राम सेमरिया थाना लौर जिला मऊगंज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध 1 वर्ष पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 ,376 (2) (N ) ,386 , 419 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया था। सतना पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था। एक साल तक चली तलाश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस को सुराग मिला और उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया। होटल में खाना बनाता था, खुद को बताया फौजी पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिलेश तिवारी नागपुर के किसी होटल में खाना बनाने का काम करता था, लेकिन उसने कहीं से आर्मी की वर्दी का जुगाड़ कर उसे पहन कर अपनी फोटो खिंचवा रखी थीं। उन तस्वीरों को उसने फेसबुक पर डाल रखा था और खुद को आर्मी मैन बताता था। इसी झूठ से उसने एक युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और फिर नजदीकियां बढा लीं। उसने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लंबे समय तक चले इस सिलसिले के दौरान उसने युवती से रुपए भी वसूले। युवती को वश में लेने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया आरोपी ने युवती को अपने वश में रखने के लिए उसने तंत्र मंत्र का सहारा भी लिया। काफी वक्त गुजर जाने के बाद लगभग 1 साल पहले जब युवती ने कपिलेश से शादी की बात की और दबाव बनाया तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। उसने युवती के फोटो वीडियो रिश्तेदारों को भेज कर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया था। तब मामला थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू की गई।