यूक्रेन-इजराइल संघर्ष के कारण खाद आपूर्ति में बाधा:कृषि मंत्री कंषाना MP में खाद संकट पर बोले-दिग्विजय को झूठ बोलने की आदत

Uncategorized

एमपी के अलग-अलग जिलों में किसानों को खाद संकट पर गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कांग्रेस नेताओं ने खाद संकट के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम डॉ मोहन यादव और कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना को जिम्मेदार बताया था। यूक्रेन-इजराइल संघर्ष के कारण आपूर्ति में दिक्कत
दिग्विजय और पटवारी के आरोपों पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। कंषाना ने कहा मध्य प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। हमने खरीफ के सीजन में किसानों को आवश्यक मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया है। और रबी में भी इसी प्रकार से किसानों की आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएंगे। विपक्षी पार्टी किसानों को द्वारा भ्रमित जानकारी दी जा रही है इस साल अंतर्राज्जीय बाजार में डीएपी कीमतों में भारी उतार चढ़ाव का कारण यूक्रेन और इजराइल का युद्ध है। इनके संघर्ष के कारण आपूर्ति में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराएंगे
कंषाना ने कहा- फिर भी किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों को उपयोग करने की सलाह दी गई है। फूल आने से पहले स्प्रे करने से उपज में वृद्धि होती है। किसानों को उर्वरकों की बिक्री पर अन्य उर्वरक टैग करने के लिए कोई दबाव नहीं ड़ाला जा रहा है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिए गए उर्वरक अच्छी क्वालिटी के हों। जहां भी घटिया गुणवत्ता के उर्वरक और कीटनाशक प्रदान किए जाएंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। कालाबाजारी और नकली उर्वरकों के मामले में हम कानूनी कार्रवाई भी करेंगे और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे। किसान वैज्ञानिकों की सलाह मानेंगे न कि, विपक्ष की
यह कहना गलत है कि उर्वरकों की कमी है हम किसानों को योग्य वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार उर्वरक प्रदान कर रहे हैं। किसान भाई वैज्ञानिकों की सलाह पर अधिक भरोसा करेंगे ना कि विपक्ष के नेताओं की झूठी बातों पर…. मेरी विपक्ष को भी यह सलाह है कि किसानों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश ना करें। मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि आपको आवश्यकता अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा किसी के झूठे बयानों के शिकार ना हों। दिग्विजय को आरोप लगाने की आदत
पूर्व सीएम के आरोपों पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा- दिग्विजय सिंह की तो आदत बन गई है आरोप लगाना उन्होंने जब-जब हमारी सरकार पर आरोप लगाए तब-तब जनता ने उनको आड़े हाथों लिया। चाहे विधानसभा के चुनाव हों चाहे लोकसभा के चुनाव हों। चाहे हरियाणा के चुनाव हो जहां-जहां वे झूठे आरोप लगाते हैं जनता इसका बाकायदा जवाब दे रही है। मैं कांग्रेस के मित्रों को कहना चाहता हूं कि इस प्रकार की किसानों को गलत जानकारी ना दें किस को भ्रमित ना करें। यह लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं कि डीएपी के बगैर आपकी फसल अच्छी नहीं होगी। ऐसा कुछ नहीं है डीएपी के बगैर अन्य और भी खाद है उनकी वजह से हमारी फसल और अच्छी हो सकती है। गड़बड़ी के सबूत दें तो कार्रवाई करेंगे।
कंषाना ने कहा- रहा सवाल आरोप – प्रत्यारोप का तो उनके पास कोई ठोस सबूत हों तो हमारे पास बताएं कहां कालाबाजारी हो रही है? वे कहीं कह रहे हैं कि समिति में गड़बड़ी हो रही है कहीं कह रहे हैं कि खाद- बीज में हो रहा है ऐसी धुआं में लाठी मार रहे हैं। कहीं हो रहा है तो पार्टिकुलर हमें बताओ कि इस जगह कालाबाजारी हो रही है हम छापा डलवाएंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।