मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी का एमवर्सिटी के साथ MOU:वर्क-इंटीग्रेटेड एलाइड हेल्थ डिग्री प्रोग्राम कर रहे लॉन्च

Uncategorized

मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी इंदौर ने मध्य प्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य में एक नया मानदंड स्थापित करते हुए, बियॉन्ड ऑड्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (एमवर्सिटी के रूप में संचालित) के साथ एक अभूतपूर्व सहयोग स्थापित किया है। यह साझेदारी आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के माध्यम से स्थापित की गई थी, जो राज्य के शैक्षिक उद्देश्यों के अनुरूप एक कुशल स्वास्थ्य देखभाल कार्यबल विकसित करने के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर प्रकाश डालती है। एमओयू पर मेडी-केप्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर पी. सिलुवैनाथन और बियॉन्ड ऑड्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड राहुल राज ने साइन किए। हस्ताक्षर समारोह प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ.डी. के. पांडा, मुख्य वित्त अधिकारी संजय धारे, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के प्रमुख डॉ. रवींद्र पाठक और बिक्री प्रमुख बिमल कुमार की उपस्थिति में हुआ। यह सहयोग अपने उद्योग-संरेखित पाठ्यक्रम और मॉडर्न शिक्षण विधियों के लिए जाना जाता है, जिसमें आभासी वास्तविकता सिमुलेशन और अग्रणी संगठनों के साथ रणनीतिक साझेदारी शामिल है। स्टूडेंट्स को मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी, एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थिएटर प्रौद्योगिकी और श्वसन प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में व्यावहारिक सीखने के अनुभव और गारंटीकृत वजीफे से लाभ होगा। कुलाधिपति, कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी और निदेशक ब्रांडिंग और प्रचार के निदेशक ने बधाई दी और सामाजिक हित में किए गए योगदान के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिये आश्वस्त किया।