कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार दोपहर भिंड के सदर बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लगने वाले हाथठेलों की फोटो और वीडियोग्राफी करवाई। इस दौरान नगर पालिका का मदाखलत दस्ता मौजूद रहा। गौरतलब है कि सदर बाजार के हाथ ठेला व्यापारियों को हॉकर्स ज़ोन में शिफ्ट कराए जाना है, इसको लेकर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है। दशहरा पर्व के बाद इन्हें हॉकर्स जोन में शिफ्ट होना था। शुक्रवार दोपहर भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव मदाखलत दस्ते के साथ सदर बाजार पहुंचे। उन्होंने परेड चौराहे से लेकर गोल मार्केट और गोल मार्केट से लेकर परेड चौराहे तक सदर बाजार में लगने वाले हाथठेला व्यापारियों के कारण होने वाली लोगों को परेशानियों को जाना। वे पैदल पैदल पूरे मार्केट में घूमे। साथ ही लोगों को हाथठेला व्यापारियों के कारण होने वाली परेशानी की फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग कराई। बाजार में अस्थाई अतिक्रमण
भिंड का सदर बाजार लंबे समय से फुटपाथ व्यापारियों के अतिक्रमण की चपेट में बना हुआ है। परेड चौराहे से गोल मार्केट और गोल मार्केट से परेड चौराहे के दोनों ओर हाथठेला व्यापारी फुटपाथ में जमे हुए हैं। इस कारण से इस रास्ते से निकलना भी दुश्वार होता है। बीते दिनों कलेक्ट्रेट पर होने वाली बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था कि सभी हाथठेला व्यापारी को हॉकर्स जोन में शिफ्ट होंगे। जल्दी इनको जगह आवंटित की जाएगी और यहां से हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराया जाएगा।