उज्जैन में शुक्रवार तड़के कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की हत्या आरोपी बेटे दानिश और उसके साथी सोहराब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पिछले सात दिनों से अलग-अलग जगह बदलकर रह रहे थे। गुरुवार रात को पुलिस दोनों को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है। 11 अक्टूबर को नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम (60) पिता वजीर खान की उसके निवास पर सुबह करीब 04.30 से 05.00 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में पुलिस ने 4 आरोपियों पत्नी नीलोफर, बेटे आसिफ उसके दोस्त जावेद और इमरान को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका छोटा बेटा दानिश और उसका दोस्त सोहराब फरार थे। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। लेकिन ये बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। घटना में पुलिस ने शुक्रवार को ही 12 घंटे के अंदर पूर्व पार्षद की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया था। हत्याकांड में कलीम की पत्नी सहित दोनों बेटे और तीन अन्य साथियों ने मिलकर घटना को अंजाम देना बताया था। तड़के हुई हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी भी हाथ लगे थे। जिसमें दानिश बंदूक लेकर भागता हुआ नजर आ रहा था। दानिश ने ही मारी थी पिता को गोली एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुड्डू कलीम द्वारा अपने छोटे बेटे दानिश को उसके चाल-चलन के कारण 13 वर्ष की आयु में ही घर से निकाल दिया गया था। वह इंदौर में अपने ननिहाल में रहता है। लगभग 5 माह पूर्व उज्जैन आया था। 11 अक्टूबर को घर में सो रहे पिता को दानिश ने ही 12 बोर की बंदूक से फायर कर हत्या कर दी थी। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ के आधार पर मृतक की पत्नी नीलोफर, बड़े बेटे आसिफ, छोटे बेटे दानिश, आसिफ के दोस्त जावेद और सोहराब ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल की थी।