पन्ना में शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय अंतर्राज्यीय महा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना के स्थानीय पहलवानों के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के 100 पहलवानों ने भाग लिया। इस महादंगल में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के पहलवानों ने अपना दबदबा बनाए रखा। महादंगल के पहले दिन, 16 अक्टूबर को स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ दिल्ली और राजस्थान के कुछ पहलवानों की कुश्तियां हुईं। पहले दिन की सबसे बड़ी कुश्ती में गुरु हनुमान अखाड़ा, दिल्ली के भारतीय सेना के चंदन पांडे उर्फ भीम पहलवान ने राजस्थान के शैतान पहलवान को पराजित किया। महादंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने लिया भाग दूसरे दिन, 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के पहलवानों के बीच जोरदार मुकाबले हुए, जिसमें जम्मू के रिजवान गनी, सोनीपत हरियाणा के अमित पहलवान, कानपुर यूपी के ओमवीर पहलवान, दिल्ली के हरदीप पहलवान, जबलपुर के शाहिल पहलवान, अयोध्या के बाबा पहलवान, राजस्थान के गोल्टा पहलवान, पन्ना के संतोष पहलवान और हफीज पहलवान ने कुश्तियां जीती। विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने प्रस्तुत किया जोरदार प्रदर्शन महिला पहलवानों में रायबरेली की नीलम और हरियाणा की निर्जला ने मुकाबलों में जीत हासिल की। समापन के दिन, 18 अक्टूबर को सभी पहलवानों को नगद इनामी राशि, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पहलवान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन दंगल कार्यक्रम के समापन संयोजक संजय सिंह राजपूत द्वारा किया गया। दंगल में पहुंचे नेता और अधिकारियों ने पहलवानों का बढ़ाया हौसला इस महादंगल में पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता राम औतार, बबलू यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, एसडीओपी एसपी सिंह बघेल, नपा सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले, थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज सिंह यादव, समाजसेवी मनोज केसरवानी, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव सहित सैकड़ों कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहे और पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे।