कॉलेजों की मॉनिटरिंग:अटेंडेंस, एजुकेशन पर होगा फोकस, महीने में 8 दिन जेडी को निरीक्षण करने के निर्देश

Uncategorized

सरकारी कॉलेजों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति और पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। कॉलेजों में 1st ईयर के स्टूडेंट्स की अपेक्षा 2nd,3rd,4th ईयर के स्टूडेंट्स की उपस्थिति कम रहती है। स्टूडेंट्स की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रिंसिपल्स से कहा गया है। इसके साथ ही नियमित रूप से प्रायोगिक क्लासों के संचालन की भी मॉनिटरिंग की जाएगी। कॉलेजों का निरीक्षण क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक (जेडी) महीने में आठ दिन करेंगे। इस ​तरह के निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा ने प्रदेश के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों की बैठक के बाद जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार शैक्षणिक गुणवत्ता संबंधी कार्यों की समीक्षा के लिए प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में भोपाल में बैठक होगी। अतिरिक्त संचालकों को करना है मॉनिटरिंग अतिरिक्त संचालकों को प्रत्येक माह की 29 तारीख तक टूर प्रोग्राम का विवरण उच्च शिक्षा विभाग को भेजना होगा। इसके साथ ही सार्थक एप की मॉनिटरिंग भी शुरू की जा रही है। इस एप के जरिए शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ को हाजिरी लगाना है। इसमें डिफॉल्टर अधिकारी और कर्मचारियों की जानकारी शासन स्तर पर भेजी जा रही है। इसको लेकर आगामी तीन माह में मुख्यमंत्री भी बैठक लेंगे। अतिरिक्त संचालकों को इसकी मॉनिटरिंग करना है।