रायसेन कलेक्टर ने की आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक:कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और डेंगू से बचाव के दिए निर्देश

Uncategorized

रायसेन कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों के कार्ड संबंधित जानकारी की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओ, सीएमओ, बीएमओ और सीडीपीओ को ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर मॉनीटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। रोजाना 25 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन कम से कम 25 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके साथ ही पंचायत सचिव और अन्य अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा कार्ड बनाने का निर्देश है। सीएम हेल्पलाइन मामलों की हुई समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में लंबित सीएम हेल्पलाइन मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के संतोषजनक समाधान का निर्देश दिया। कलेक्टर ने सी ग्रेड में शामिल बेगमगंज, सांची और मंडीदीप को बी ग्रेड में लाने के लिए कहा। साथ ही बी ग्रेड के निकायों को ए ग्रेड में सुधार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग करने कहा है। खाली प्लाटों में भरे पानी को निकालने के लिए भी निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम मुकेश सिंह और महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।