रतलाम में निकला बाल पथ संचलन:स्वयंसेवकों ने अनुशासित होकर एक साथ किया कदम ताल

Uncategorized

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरुवार शाम को शहर में संघ के बाल और किशोर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला। पथ संचलन दो अलग-अलग स्थानों से प्रारंभ हुआ। दोनों कासंगम लोकेंद्र टॉकिज चौराहे पर हुआ। संघ के नन्हे गणवेशधारी स्वयंसेवक अनुशासित होकर एक कदम ताल में चल रहे थे। संचलन जहां से भी निकला अनेक संगठनों ने स्वागत किया। नगर के चार उप नगरों के बाल स्वयंसेवकों का बाल पथ संचलन दो स्थानों से निकला। अंबेडकर और प्रताप उपनगर का पथ संचलन काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से निकला। जिला प्रचारक राकेश कुशवाह का बौद्धिक रहा। मंच पर नगर सह कार्यवाह शैलेंद्र सिंह सिसोदिया मंचासीन रहे। हनुमान और विक्रम उपनगर का बाल पथ संचलन राज महल से निकला। जिला सह कार्यवाह विकास पाटीदार ने बौद्धिक किया। इस दौरान नगर कार्यवाह किशन महेश्वरी मंचासीन रहे। मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं और आमजनों ने पुष्प कर नन्हें गणवेशधारी स्वयंसेवकों का स्वागत किया। बालपथ संचलन का समापन नेहरू स्टेडियम में हुआ।