रतलाम के शिव मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़ा:ग्रामीण अंचल के बाद शहर में चोर मंदिरों को बना रहे निशाना

Uncategorized

रतलाम जिले के ग्रामीण अंचलों के मंदिरों को चोर निशाना बनाने के बाद अब शहर के मंदिर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बीती रात चोरों ने रतलाम शहर के शिव मंदिर पर धावा बोला। चोर दानपात्र तोड़ नगदी चुरा ले गए। घटना शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत कस्तुरबा नगर से लगे न्यू राजीव नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की है। चोर मंदिर की एक साइड लगी जाली की तरफ से कूद कर मंदिर में घुसे। मंदिर में लगे दानपात्र को तोड़ उसमें रखी करीब 2 से 3 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंदिर में जांच की। मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा भी विराजित है। तीन माह पहले हुई थी भोलेनाथ की स्थापना बताया जाता है कि तीन माह पहले ही मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाते हुए भोलेनाथ की स्थापना की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों का पता लगा रही है। बता दें कि चोर लगातार ग्रामीण अंचलों के मंदिर में चोरी का वारदात को अंजाम दे रहे है। नवरात्रि में जावरा के रेवास स्थित अंबे माता मंदिर व बुधवार तड़के बड़ावदा के अंबे मंदिर से चोर माता रानी के आभूषण चुरा ले गए। लेकिन अभी तक पुलिस को चोरों के बारे में कोई पता नहीं चला है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो चोरियों में कंजर गिरोह हो सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है।