पन्ना में टीआई ने युवक के साथ की धक्कामुक्की, VIDEO:पीड़ित के हाथ में आई सूजन, शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई; उल्टा दर्ज करवा दिया FIR

Uncategorized

पन्ना जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत टिकरिया में बृजपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का गुरुवार सुबह से एक युवक के साथ धक्कामुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना बुधवार (16 अक्टूबर) की है। वायरल वीडियो में टीआई भानु प्रताप सिंह युवक सतीश विश्वकर्मा (32) निवासी टिकरिया शाहनगर के हाथ को मरोड़कर उसे धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक ने टीआई सिंह से बाइक नंबर प्लेट दुकानदार को पुलिस की गाड़ी में बैठाने को लेकर सवाल कर दिया था। इसी से नाराज होकर TI भानु प्रताप सिंह ने युवक के साथ धक्कामुक्की की। जिससे युवक सतीश के हाथ में सूजन भी आई गई है। पीड़ित ने घटना की शिकायत शाहनगर थाने में की है। हालांकि, मामले में पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए पीड़ित के खिलाफ ही शासकीय काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, कल यानी बुधवार को बृजपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और अमानगंज थाने की पुलिस बाइक चोरी के मामले में जांच करने शाहनगर के टिकरिया गांव पहुंची थी। जहां पर एक रेडियम नंबर दुकान पर कार्रवाई करते हुए दुकान संचालक को पुलिस की गाड़ी में बैठाने लगे। इसे देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान पीड़ित सतीश विश्वकर्मा निवासी टिकरिया शाहनगर ने टीआई सिंह से दुकानदार के पकड़ने का कारण पूछा लिया। आरोप है कि यही बात टीआई भानुप्रताप सिंह को नागवार लगी। इसके बाद सतीश विश्वकर्मा के मोबाइल को झपटते हुए उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए उसका हाथ तक मरोड़ दिए। जिससे सतीश विश्वकर्मा के हाथ में सूजन आ गए हैं। पीड़ित में मामले को लेकर स्थानीय थाने शाहनगर में लिखित शिकायत दी है। हालांकि, पुलिस उसके खिलाफ ही शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में पवई थाने में FIR दर्ज कर ली है। वहीं एसडीओपी सौरव रत्नाकर ने बताया कि बृजपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और अमानगंज थाने की पुलिस बाइक चोरी के मामले में जांच करने शाहनगर के टिकरिया गई थी। जहां एक बाइक में रेडियम नंबर प्लेट की दुकान में कार्रवाई करने पहुंची। तो सतीश नाम के युवक से बृजपुर थाना प्रभारी के विवाद का घटनाक्रम हुआ है। जिसमें सतीश विश्वकर्मा नाम के युवक पर शासकीय काम में बाधा डालने के बदले में FIR दर्ज की है।