नरसिंहपुर जिले में स्टेट हाईवे 22 पर गुरुवार शाम को एक ट्राला बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे पूरे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घरों में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शॉर्ट सर्किट से जल गए। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। लेकिन स्थानीय लोग इस घटना से नाराज हैं और संबंधित अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि हमारे घर के सारे उपकरण जल गए हैं। इतनी बड़ी घटना हो गई। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने स्थिति का जायजा लेने नहीं आया है। फिलहाल, बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंची है और खंभे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्राला चालक से पूछताछ की जा रही है।