जिला पंचायत सीईओ ने दो सचिव किए निलंबित:शासकीय योजनाओं में लापरवाही बरतने का था आरोप, जनपद पंचायत डिंडौरी में अटैच

Uncategorized

डिंडोरी में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर ने डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पदस्थ दो सचिवों के खिलाफ शासकीय योजनाओं के संचालन में लापरवाही और पैसे की गड़बड़ी को लेकर निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों को जनपद पंचायत डिंडौरी में अटैच किया गया है। रयपुरा सचिव पर शासकीय योजनाओं की जानकारी न भेजने का आरोप निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि सचिव इंद्र सिंह सरोते ने अधिकारियों के निर्देश के बाद भी ग्राम सभा की बैठक नहीं ली, प्रधानमंत्री जन मन योजना से संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी नहीं भेजी और 3 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी के भ्रमण के दौरान जानकारी होने के बाद भी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कारण बताओ नोटिस में समाधान कारक जवाब पेश नहीं किया है। दुहानियां सचिव से 5 लाख 68 हजार की रिकवरी के आदेश दुहनिया ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव उदय सिंह मालवे पर 15वें, 14वें वित्त की राशि से कराए गए निर्माण कार्यों में 5 लाख 68 हजार 832 रुपए अधिक राशि खर्च किए जाने का आरोप है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जनपद पंचायत के गठित जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर सचिव को निलंबित कर दिया गया है। दोनों सचिवों को निलंबन अवधि में गुजारा भत्ता की पात्रता होगी।