हरदा में गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गरबे को व्यवसाय बनाने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। हिन्दू जागरण मंच से जुड़े विपिन पंवार ने बताया कि कुछ तथाकथित लोग संस्कृति को व्यवसाय बनाकर गरबे में पास बेचकर पैसा कमा रहे हैं। जबकि शक्ति की आराधना में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था होनी चाहिए। ‘गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए’
वहीं गरबे जैसे नृत्य को सीखने ओर सिखाने के लिए किसी भी गैर हिन्दू के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सार्वजनिक आयोजन में वेशभूषा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसे आयोजनों में अमर्यादित वेशभूषा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति को ठेस ना पंहुचे। ‘अश्लील गानों पर डांस होता है’
उन्होंने कहा कि गरबे के आयोजन में शहर की महिलाएं और लड़कियां शामिल होती हैं। गरबा और डांडिया के गाने के बजाय अश्लील गानों पर डांस होता है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से ऐसे आयोजनों को परमिशन ना देने और ऐसे आयोजनों में अभद्र व्यवहार करने वाले आयोजकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।