किन्नरों से झगड़े में महिला घायल:बोली- वे लोग मुझे दिल्ली ले जाकर किन्नर बनाना चाहते थे

Uncategorized

अपनी बहन के घर शिवपुरी आई कुंभराज की महिला का राजस्थान के किन्नरों के साथ विवाद हो गया। इस घटना में महिला सिर में पत्थर लगने से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मीशा ने बताया कि वह कुंभराज की रहने वाली है। राजस्थान के खाटू श्याम में लांड्री में पति के साथ काम करती थी। गुना में उसकी मुलाकात सिरोंज की रहने वाली सारिका किन्नर से हुई। वह लगभग एक साल पहले मुझसे मिलने खाटू श्याम आई थी। यहां उसने लालच दिया कि अच्छी तनख्वाह पर सवाई माधवपुर के बोली कस्बे में काम दिलवा देगी। इसके बाद वह सारिका किन्नर के साथ जाकर रहने लगी थी। वह सारिका किन्नर के घर खाना बनाने का काम करती थी, बाद में उसे तैयार कर सारिका अपने साथ उनके काम पर ले जाने लगी थी। कुछ समय बाद मेरी शिवपुरी की रहने वाली बहन मुझसे मिलने आई थी। जो मुझे वापस ले आई थी। लेकिन सारिका किन्नर उसे वापस आने का दबाब बना रही थी। वह उसे दिल्ली ले जाकर किन्नर बनाने की योजना पर काम कर रही थी। जब उससे मना किया, तो बुधवार रात सारिका अपनी साथी ज्योति और संजय, सूरज, कल्याण के साथ उसे लेने बहन के घर आए थे। जब हमने दरवाजा नहीं खोला और छत से बात करना चाही तो उनमें से किसी एक ने पत्थर फेंककर मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। वहीं राजस्थान के रहने वाले दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना था कि उक्त महिला ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली थी। जिस पर कुछ आपत्तिजनक फोटो डाले हैं, महिला फोटो-वीडियो हटाने के नाम ब्लैकमेल कर रही थी। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि जांच की जा रही है। राजस्थान के रहने वाले दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।