उच्च शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को दी राहत:23 अक्टूबर तक ले सकेंगे 4th ईयर में एडमिशन

Uncategorized

उच्च शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को फिर एक बार बड़ी राहत दी है। स्टूडेंट्स अब 23 अक्टूबर तक यूजी 4th ईयर में एडमिशन ले सकेंगे। इस समय सीमा तक स्टूडेंट्स यूजी सेकंड, फाइनल ईयर में भी प्रमोशन ले सकेंगे। हालांकि डीएवीवी अब यूजी सेकंड और फाइनल की सप्लीमेंट्री एजाम ले रही है। दरअसल, स्टूडेंट्स को इंदौर में फर्स्ट से सेकंड और सेकंड से फाइनल में प्रमोशन लेना होता है। मुख्य एग्जाम के रिजल्ट आ चुके हैं। पहली बार यूजी में 4th ईयर में भी प्रमोशन हो रहे है। तीन हजार एडमिशन भी हो चुके है। तीसरा बार तारीख बढ़ाई गई है। फर्स्ट ईयर खाली रह गई 50% सीटें डीएवीवी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में 35 हजार स्टूडेंट्स यूजी फाइनल में पास हुए है, लेकिन 4th ईयर में तीन हजार ही एडमिशन हुए है। हालांकि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने पीजी में प्रवेश ले लिए है। इधर, इस बार यूजी कोर्स में 50 फीसदी एडमिशन भी नहीं हुए हैं। यही स्थिति प्रदेश की है। यूजी की 8 लाख 35 हजार में से 3 लाख 85 हजार सीटों पर एडमिशन हुए हैं। जबकी पीजी की 2 लाख 13 हजार सीटों में से सिर्फ 1 लाख 12 हजार भरी है। यूजी और पीजी की एक लाख सीटों पर 50% एडमिशन हुए हैं। जहां तक इंदौर की बात है यहां के सरकारी कॉलेजों में 95 % तक सीटें भर गई है।