सीधी जिले के चौकीदार और चपरासी सहित अन्य सफाईकर्मी संघ के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधिका भवन में विरोध प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने रैली निकालते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंभी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा- जिले के ग्राम पंचायत में पदस्थ चौकीदार, भृत्य और सफाई कर्मी कई सालों से पदस्थ हैं और उन्हें वेतनमान केवल 500 रुपए और 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है। जो वेतन उनके लिए पर्याप्त नहीं है। संघ के पदाधिकारी ने आगे कहा- इस प्रकार से हमारा और हमारे परिवार का पालन पोषण मुश्किल है। हम 24 घंटे में से 20 घंटे काम करते हैं। हालांकि, हमें हमारी मेहनत का परिणाम नहीं निकलता है और हमें उचित वेतन नहीं दिया जाता है। इसके बारे में आज (बुधवार) के दिन सीधी जिले के विथिका भवन में प्रदर्शन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से चौकीदार, भृत्य और सफाई-कर्मी भी शामिल है। जहां विथिका भवन से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीधी कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी को ज्ञापन सौंपा गया है और तत्काल वेतन संबंधित विसंगति को दूर करने की मांग की है। वही पूरे मामले को लेकर सीधी कलेक्टर ने बताया है कि ज्ञापन पत्र लिए जाने के बाद हम अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक उनकी मांगों को रखेंगे।