निवाड़ी जिले का ओरछा विद्युत मंडल बिजली चोरी के मामले को लेकर आगामी 20 अक्टूबर से अभियान चलाएगा। इस दौरान जो व्यक्ति अवैध रूप से TC बिजली मोटर चलाते हुए पकड़ा जाएगा। उसके खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही बिजली चोरी के आरोपी से जुर्माना राशि भी वसूली की जाएगी। इसके बाद उस व्यक्ति को बिजली कनेक्शन जारी किया जाएगा। मोटर पंप की जब्ती के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति ने कार्रवाई में बाधा डाला। तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। दरअसल, बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग यह कार्रवाई शुरू कर रही है। जिससे सार्वजनिक और सरकारी संसाधनों का सही तरीके से उपयोग किया जा सके।