युवक की मौत को लेकर परिजनों और रहवासियों ने मंगलवार दोपहर माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने चक्का जाम कर दिया। सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी लगते ही सीएसपी दिशेष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया। ये है मामला-
दरअसल, युवक की पिछले महीने एबी रोड पर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले ने चलती गाड़ी में डंडा फेंक कर मारा था, जिससे युवक डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ था। परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
मंगलवार को चक्का जाम से पहले युवक के परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार सपना शर्मा को मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने बताया कि पिछले महीने 14 सितंबर को ध्रुव ड़ुमाने अपने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने दो पुलिस कर्मियों ने बाइक पर डंडा फेंक कर मारा। दोनों डिवाइडर से जाकर टकरा गए। ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त कान्हा पंवार बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों क आरोप है कि पुलिस वाले दोनों को छोड़ कर भाग गए थे। एक महीने से केस दर्ज नहीं कर रही पुलिस
परिजनों ने बताया कि हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। लेकिन पुलिस हमे वीडियो नहीं दे रही है। सीसीटीवी में दोनों पुलिसकर्मी साफ दिखाई दे रहे हैं। परिजनों ने पुलिस पर मामले में केस दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले एक महीने से मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। हम सोमवार को भी कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाने गए थे, लेकिन किसी ने भी हमारी नहीं सुन।